यूरिन इन्फेक्शन की समस्या ज्यादातर महिलाओं में होती है। मूत्रमार्ग के किसी भी भाग में संक्रमण हो जाता है जिसे हम यूरिन इन्फेक्शन या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के नाम से भी जानते हैं। जब हम कम पानी पीते है तो हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और साथ ही हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। जिसकी वजह से यूरिन इन्फेक्शन की समस्या होने की संभावना रहती है।
The problem of infection occurs mostly in women. Infection infection or urinary tract infection (UTI). When we drink less water, there is a shortage of water in our body and at the same time the immunity of our body also decreases. Due to which there is a possibility of urinary infection.
#Reason